बहू ने किया सास का अंतिम संस्कार… बेटा बोला- उनका अधिकार था…
इम्पैक्ट डेस्क. गुजरात के सूरत शहर की एक 38 वर्षीय बहू ने पारंपरिक प्रथाओं को तोड़ते हुए अपनी सास की चिता को आग देते हुए उनका अंतिम संस्कार किया। दरअसल हिंदू रीति-रिवाजों में पारंपरिक रूप से महिलाओं को श्मशान में प्रवेश करने या दाह संस्कार में हिस्सा लेने की मनाही है, लेकिन सवानी परिवार इस परंपरा को बदलना चाहता था। एल पी सवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक मावजी सवानी का परिवार घर की महिलाओं को साथ लेकर उमरा श्मशान में दाह संस्कार के लिए पहुंचा। सवानी की पत्नी वसंतबेन
Read More