बालीवुड सिंगर आस्था गिल ने उमंग-2024 की शाम को बनाया रंगीन
रायपुर। डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो…, नागीन…, तेरा बज्ज मुझे जीने ना दे…, लम्बरगिनी चलाये जानिये…, मैं पानी पानी हो गई… जैसे गानों से बालीवुड सिंगर आस्था गिल ने उमंग-2024 की शाम को रंगीन बना दिया। आस्था गिल आंजनेय विश्वविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम के समापन सत्र में आयोजित सेलिब्रेटी नाइट में प्रस्तुति देने पहुंची थीं। मंच पर जैसे ही उनकी एंट्री हुई विद्यार्थियों ने एक ही सुर में डीजे वाले बाबू… गाने की फरमाइश कर दी। विद्यार्थियों के जोश को देखते हुए आस्था ने एक से बढ़कर एक
Read More