मोदी सरकार झीरम की फाइल वापस करे : लखेश्वर बघेल
इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा झीरम नरसंहार पर की जा रही बयानबाजी पर बस्तर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा इन बयानों से भाजपा की बदनीयती साफ झलक रही है। उन्होंने कहा है कि रमन सिंह की नीयत में खोट नही है तो मोदी सरकार को कहे झीरम की फाइल, राज्य सरकार को वापस करे ताकि झीरम की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी अपना काम कर सके । झीरम कांड, रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते तत्कालीन भाजपा
Read More