परफेक्ट लिपस्टिक कलर चुनने के लिए गाइड: आपके पहनावे के साथ तालमेल
हम जब भी कभी बाहर जाते हैं तो क्रीम-काजल लगाएं या न लगाएं, लेकिन लिपस्टिक लगाना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। अपने हर आउटफिट के लिए अलग शेड तो हर लड़की ने रखे होते हैं, लेकिन जब बात असल में ड्रेस के साथ सही लिपस्टिक मैच करने की आती है, तो हम हमेशा कंफ्यूज हो जाते हैं या फिर बार-बार शेड चेंज करते रहते हैं। आपकी ये परेशानी हमसे देखी नहीं जाती है। इसलिए क्यो न आज इस प्रॉबलम को दूर कर दिया जाए। जी हां आज हम आपको इस लेख
Read More