बाबा भैरम के दरबार उमड़ी भक्तों की भीड़… शीष नवाने पहुंचे पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, क्षेत्र की खुशहाली-समृद्धि की प्रार्थना की…
इंपैक्ट डेस्क. बीजापुर। बाबा भैरव की नगरी भैरमगढ़ में मंगलवार को वार्षिक जातरा का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के गांवों से आमंत्रित देव विग्रह भी शामिल हुए, वही जातरा देखने भैरमगढ़ समेत आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में भक्त आस्थाभाव के साथ बाबा भैरव के दरबार में जुटे। वार्षिक अनुष्ठान तीन दिनों का है। जिसमें मंगलवार को जातरा का आयोजन किया गया है। जिसमें बाबा भैरव, ग्राम देवता को विधि-विधान से पूजने के साथ आमंत्रित देव विग्रहों का सेवा-सत्कार परंपरानुसार करते उन्हें विराजमान कराया गया। बुधवार को अनुष्ठान
Read More