अलेक्जेंड्रोवा ने नंबर 1 स्वीयाटेक को हराकर तहलका मचाया
फ्लोरिडा एकाटेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने मियामी ओपन राउंड ऑफ 16 में वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वीयाटेक को 6-4, 6-2 से हराकर सनशाइन डबल जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बनने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। यह जीत अलेक्जेंड्रोवा की मौजूदा विश्व नंबर 1 पर करियर की पहली जीत है। साथ ही उन्हें इस जीत ने तीसरे डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया। पिछले साल मियामी में क्वार्टर फाइनलिस्ट अलेक्जेंड्रोवा का बुधवार को नंबर 5 जेसिका पेगुला से मुकाबला होगा। स्वीयाटेक ने 24 घंटे पहले 26वीं वरीयता प्राप्त लिंडा नोस्कोवा को
Read More