बिना प्याज-लहसुन के घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा नवाबी पनीर
अगर आप प्याज-लहसुन नहीं खाते लेकिन फिर भी रेस्टोरेंट जैसा स्वाद चाहते हैं, तो नवाबी पनीर आपके लिए परफेक्ट है। यह डिश क्रीमी, रिच और शाही स्वाद से भरपूर होती है, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें न तो प्याज है और न ही लहसुन, फिर भी इसका स्वाद किसी शाही दावत से कम नहीं होगा! तो चलिए सीखते हैं झटपट बनने वाली नवाबी पनीर की आसान रेसिपी नवाबी पनीर। सामग्री : 200 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटे हुए)
Read More