मां की ममता, पिता की आस और पत्नी का प्यार, शव के साथ डेढ़ साल रहे : मुर्दे के इलाज में खर्च कर डाले 30 लाख रुपये, मां बोली- बेटे की धड़कन और दिमाग चल रहा था…
इम्पैक्ट डेस्क. मां की ममता, पिता की आस और पत्नी का प्यार इस कदर अंधविश्वास में बदल गया कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि विमलेश (35) अब इस दुनिया में नहीं रहा। इसी अंधविश्वास का फायदा उठाया दो निजी अस्पतालों और एक झोलाछाप ने। डेढ़ साल के दौरान इन लोगों ने मुर्दे के इलाज के नाम पर घर वालों के 30 लाख रुपये खर्च करा डाले। इंजेक्शन और ग्लूकोज चढ़ाते रहे और रुपये वसूलते रहे। विमलेश के पिता रामऔतार ने बताया कि 22 अप्रैल के बाद से
Read More