‘नफरत का शिकार बना मेरा शहर’ – कन्नड़ महिला ने बेंगलुरु की आपबीती सुनाई
बेंगलुरु भारत का प्रौद्योगिकी केंद्र माने जाने वाला बेंगलुरु एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह कोई टेक्नोलॉजिकल उपलब्धि नहीं, बल्कि एक कन्नड़ महिला की रेडिट पर साझा की गई भावुक पोस्ट है, जिसने लाखों दिलों को झकझोर दिया है। 7 साल के अनुभव ने बदल दी सोच बेंगलुरु में पिछले सात वर्षों से रह रही इस महिला ने लिखा है कि उसने अब शहर की छवि बचाने की कोशिशें छोड़ दी हैं, क्योंकि वह मानने लगी है कि यह शहर वाकई में उस नफरत और कटुता
Read More