शिवपुरी में ऑटो चालकों को पुलिस की चेतावनी, 5 से अधिक बच्चे बिठाए तो होगी कार्रवाई
शिवपुरी जिला प्रशासन विद्यालय का नया सत्र शुरू होने से पहले बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग और सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस स्कूली छात्राें काे लेकर काेई रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं। यातायात थाने में मंगलवार काे शहर के सभी ऑटाे चालकाें की बैठक बुलाई गई थी। यातायात निरीक्षक ने ऑटाे चालकाें काे दाे टूक चेतावनी दी है कि ऑटाे में बाेरियाें की तरह स्कूली बच्चाें काे ठूंस-ठूंस कर भरा ताे खैर नहीं, गाड़ी जब्त हाेगी, फिर न्यायालय से ही छूटेगी। ऑटाे में 5 से अधिक
Read More