जानें इस अजीब रोग के बारे में जिसमें शरीर स्वयं अल्कोहल बनाता है
बेल्जियम के ब्रुसेल्स शहर में एक अनोखे मामले में एक व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप से बरी कर दिया गया है. अदालत में इस आदमी ने ये साबित कर दिया कि उसका शरीर खुद ही शराब बनाता है. इस दुर्लभ मेटाबॉलिक बीमारी को ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (Auto-Brewery Syndrome) कहते हैं. आमतौर पर हम जानते हैं कि शराब पीने से ही खून में अल्कोहल (शराब) का लेवल बढ़ता है. मगर ऑटो-ब्रूएरी सिंड्रोम एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है, जिसमें आंतों में मौजूद कुछ खमीर या बैक्टीरिया कार्बोहाइड्रेट को फर्मेंटेड कर
Read More