फोन टैपिंग के लिए सीएस और होम सेकेट्री की अनुमति का दावा मुकेश गुप्ता ने किया
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर. निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ने आज ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। पूछताछ के दौरान उन्होंने सुपरवाइजरी ऑफिसर के बैठाये जाने पर आपत्ति जताई। मुकेश गुप्ता बोले- “फोन टेपिंग का एप्रूवल चीफ सिकरेट्री ने और सिग्नेचर होम सिकरेट्री ने किया था, तो फिर कैसे गलत है फोन टेपिंग! गुप्ता ने कहा- और भी लगाने हैं हाईकोर्ट में केस, इसलिए पूरा बयान आज ही करवाया दर्ज ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि सुपरवाइजरी की मौजूदगी में बयान दर्ज किया जाएगा, लेकिन सवाल जांच अधिकारी
Read More