हो गया खेल : Flipkart से ऑर्डर किया Apple Laptop और निकला ये सामान… लगा 73000 का चूना…
इम्पैक्ट डेस्क. Flipkart Scam: पॉपुलर ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट से एक बंदे ने 76,000 रुपये का मैकबुक ऑर्डर किया था, उसे उस समय झटका लगा जब उसने पैकेज खोला और उसमें केवल 3,000 रुपये के बोट स्पीकर पाए। इस घटना से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर ट्विटर पर सपोर्ट की लहर दौड़ गई है। अथर्व खंडेलवाल नाम का यह व्यक्ति पैकेज को खोलने से पहले ओटीपी शेयर करके गलती करने की बात स्वीकार करता है, उसने अपनी आपबीती शेयर करने और ऑनलाइन कम्युनिटी से सहायता मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
Read More