पहली बार में चंबल घड़ियाल्स ने बनाई फाइनल में जगह, खिताब के लिए होगी भोपाल लेपर्ड्स से भिड़ंत
ग्वालियर मध्य प्रदेश लीग 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश और ग्वालियर चीताज की मजबूत चुनौती, दोनों को पछाड़ते हुए चंबल घड़ियाल्स ने पहली बार इस टूर्नामेंट में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम की अब खिताबी भिड़ंत मंगलवार को भोपाल लेपर्ड्स से होगी। इससे पहले दोपहर साढ़े तीन बजे चंबल घड़ियाल्स बनाम बुंदेलखंड बुल्स की टीमें महिला लीग के फाइनल में आमने-सामने होंगी। ग्वालियर की टीम ने बनाया बड़ा स्कोर माधवराव सिंधिया स्टेडियम के मैदान पर ग्वालियर चीताज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/5 का विशाल
Read More