महावत बार-बार मार रहा था छड़ी, गुस्साए हाथी ने कुचलकर जान ले ली
इडुक्की केरल के इडुक्की के एक सफारी सेंटर में हाथी ने अपने महावत को कुचलकर मार डाला। महावत हाथी को बार-बार पैर पर छड़ी मार रहा था, इस पर जानवर को गुस्सा आ गया। उसने पहले पैर से पटका और उसकी कमर तोड़ दी। फिर उसके पीठ को कुचला। नाराज हाथी इसके बाद भी अपना गुस्सा निकालता रहा। बाद में दूसरे महावत ने किसी तरह हाथी को काबू में किया और लोग उसकी लाश वहां से ले जाने में सफल रहे। वन विभाग के अनुसार, इडुक्की में जहां महावत की
Read More