Thomson Air Cooler की नई रेंज लॉन्च, कूलिंग एवं इंटेलिजेंट फीचर्स से लैस!
Thomson की नई एयर कूलर सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। एयर कूलर इनोवेटिव डिजाइन और बीएलडीसी टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। थॉमसन के सभी स्मार्टफोन मेक इन इंडिया हैं। इसे नोएडा फैक्ट्री में बनाया गया है। साथ ही कंपनी ने 75 करोड़ रुपये का निवेश किया है। थामसन एयर कूलर की नई कूल प्रो और हेवी ड्यूटी सीरीज की बिक्री 23 मार्च 2024 से फ्लिपकार्ट से होगी। थॉमसन के चार एयर कूलर को लॉन्च किया गया है, जिना मॉडल नंबर CPP28N, HD105, HD115 और HD150 है। यह कूलर
Read More