दूसरे प्रदेश से आए मजदूरों को गांव से दूर रखा गया… स्वास्थ्य जांच के बाद खेत मे रखा गया… पंचायत की तरफ ने दिया राशन…
सत्यनारायण चांडक. (छत्तीसगढ़) सुकमा. एक और कोरोना को लेकर लगातार देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे है जिसका असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। गांव-गांव के सचिव दूसरे प्रदेशों से आ रहे मजदूरों को ना सिर्फ मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा बल्कि एतिहात बरतते हुए गांव से दूर रखा जा रहा है। जिले के पाखेला पंचायत में कल दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने गए करीब एक दर्जन मजदूर अपने गाँव लौटे। जिसकी जानकारी मिलते है ग्रामीण और सचिव बस
Read More