ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जूडी डेंच आंखों से दिखना हुआ बंद!
लॉस एंजिल्स ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस जूडी डेंच इस वक्त मुश्किलों से जूझ रही हैं। उनकी आंखें कमजोर हो गई हैं और दिखना बंद हो गया है। जूडी डेंच ने एक इंटरव्यू में अपनी हालत बयां की और कहा कि वह घर से अकेले नहीं निकल सकतीं। उन्हें लगता है कि वह कहीं गिर न पड़ें। जूडी डेंच ने अब इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में जाना भी छोड़ दिया है। ऑस्कर के अलावा दो गोल्डन ग्लोब समेत 6 बाफ्टा अवॉर्ड्स जीत चुकीं जूडी डेंच ने साल 1957 में एक्टिंग डेब्यू किया
Read More