State News

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 2323 श्रमिक चांपा पहुंचे…


इम्पेक्ट न्यूज़ रायपुर, 10 जून 2020/

लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के वापसी का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार की पहल पर श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मंगलवार रात 11.30 बजे अमृतसर से 1975 और आज सुबह 5.30 बजे मदुरई से 348 श्रमिक चांपा स्टेशन पहुंचे। पहुंचने वाले कुल 2,323 श्रमिकों में 2,226 श्रमिक जांजगीर चांपा जिले, 53 अन्य जिलों के एवं 44 अन्य राज्यों के श्रमिक शामिल हैं। स्टेशन पहुंचने के उपरांत सभी श्रमिकों का प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके गृह ग्राम के नजदीक बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया है।

श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन प्रबंध, पंजीयन के लिए सरकारी अमला की तैनाती की गई थी। श्रमिकों को व्यवस्थित ढंग से ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म पर बनाए गए विकासखंडवार स्टॉल पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वच्छता कर्मचारियों ने प्लेटफार्म और श्रमिकों द्वारा साथ में लाए गए सामान को स्प्रे करके सेनेटाईज किया। इसके पश्चात श्रमिकों को बस के द्वारा उनके गृह ग्राम के समीप के क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के लाकडाउन में फंसे 57 हजार 316 श्रमिक विभिन्न माध्यमों से जांजगीर-चांपा जिला पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *