सऊदी अरब में 12 लोगों को सिर काट दी गई मौत… मामूली अपराधों की भी क्रूर सजा… पढ़ें किस गलती पर क्या सजा मिलती है…
इम्पैक्ट डेस्क. सऊदी अरब में बीते 10 दिनों में 12 लोगों को मौत की सजा दी गई है। सजा देने का तरीका भी बेहद क्रूर है, जिसके लेकर दुनिया भर के मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जाहिर की है। इन लोगों को तलवार से सिर काटकर मौत की सजा दी गई है। इनमें से कई लोग दुष्कर्म, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे मामलों में दोषी ठहराए गए थे। सिर तन से जुदा कर कत्ल करने की सजा जिन लोगों को मिली है, उनमें से तीन पाकिस्तानी हैं। इसके अलावा 4 सीरियाई,
Read More