सैयारा’ का चौथा रोमांटिक गाना ‘हमसफर’ कल होगा रिलीज
मुंबई, यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक फिल्म सैयारा का चौथा गाना हमसफर कल रिलीज होगा। फिल्म सैयारा के अब तक रिलीज हुए तीन गाने टाइटल ट्रैक सैयारा,जुबिन नौटियाल का बर्बाद और विशाल मिश्रा का तुम हो तो ,सभी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और ये गाने हिट हो चुके हैं।अब, इस एल्बम का चौथा गाना हमसफर भी रिलीज के लिए तैयार है,जिसे लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया है। यह गाना एक बार फिर रोमांस की दुनिया में डूबने का मौका देगा, और
Read More