8 साल की कियारा करेंगी सीता के बचपन का रोल
मुंबई नितेश तिवारी की ‘रामायण’ हाल ही में भारतीय सिनेमा में सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म के कलाकारों ने बड़े पैमाने पर हलचल पैदा कर दी है क्योंकि फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम, साई पल्लवी को सीता और यश को रावण के रोल्स में दिखाया जाएगा। हालांकि, अभी यश को लेकर कुछ खास अपडेट नहीं है कि वो रावण बनेंगे या नहीं। अब, इस प्रोजेक्ट से एक और रोमांचक कास्ट अपडेट के बारे में पता चला है। फिल्म में बाल कलाकार कियारा साध युवा सीता
Read More