हिंदी में रिलीज होगी गुजराती फिल्म ‘कसूंबो’, आ गया ट्रेलर
मुंबई इतिहास के पन्नों को खंगालती गुजराती फिल्म ‘कसूंबो’ अब हिंदी में रिलीज होने वाली है। फरवरी महीने में रिलीज हुई इस फिल्म ने गुजराती सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई है। ऐसे में अब तैयारी हिंदी के दर्शकों के दिलों पर राज करने की है। मेकर्स ने इसका हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ‘कसूंबो’ एक ऐतिहासिक महाकाव्य है, जो 13वीं शताब्दी की कहानी सुनाती है। कहानी खूंखार अलाउद्दीन खिलजी से टक्कर लेने वाले गुजरात के उन 51 जाबांज गांव वालों की है, जिन्होंने अपने सम्मान और धर्म की रक्षा
Read More