चीन ने अंडर-23 एशियन कप के अंतिम ग्रुप मैच में यूएई को हराया
दोहा चीन ने यहां अंडर-23 एशियाई कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 2-1 से हरा दिया और एक जीत और दो हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया। जापान और दक्षिण कोरिया से हारने के बाद पहले ही ग्रुप से आगे बढ़ने का मौका खो चुके चीन के मुख्य कोच चेंग याओदोंग ने पिछले मैच से अपने शुरुआती लाइनअप में केवल एक बदलाव किया, जिसमें ली हाओ ने हुआंग जिहाओ की जगह ली। चीन के लिए टूर्नामेंट का पहला गोल ज़ी वेनेंग ने
Read More