अद्वित्या 2025: वीआईटी भोपाल का भव्य महोत्सव, रघु दीक्षित बैंड, डी जे लहर और सुनीधि चौहान की ऐतिहासिक प्रस्तुतियाँ
भोपाल वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 20 से 22 फरवरी 2025 तक अपने वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी महोत्सव ‘अद्वित्या 2025’ का भव्य आयोजन किया। इस तीन दिवसीय महोत्सव में 131 विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें 53 तकनीकी और 59 गैर-तकनीकी प्रतियोगिताएँ, वर्चुअल इवेंट्स और रोमांचक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। बाइक स्टंट शो, डीजे लहर, रंग-ए-रास डांस नाइट, मध्य प्रदेश गौरव अवार्ड्स, ड्रोन शो, नृत्य, नाटक, क्विज़, टैलेंट हंट और कोडिंग चैलेंजेस जैसे कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन को और भी भव्य बना दिया। इस महोत्सव ने पूरे मध्य प्रदेश से 20,000+ छात्रों
Read More