WhatsApp मेसेजेस को रिप्लाइ करने की टेंशन खत्म… नई टेक्नोलॉजी ने आसान किया काम, गूगल भी छूटा पीछे…
इम्पैक्ट डेस्क. काम में बिजी रहने या दूसरी वजहों से समय पर वॉट्सऐप मेसेज का रिप्लाइ नहीं कर पाते हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आपके वॉट्सऐप मेसेजेस का रिप्लाइ ChatGPT करेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए वॉट्सऐप में कोई नया फीचर मिलेगा, तो ऐसा नहीं है। दरअसल, ChatGPT से ऑटोमैटिक वॉट्सऐप रिप्लाइ के लिए आपको GitHub की जरूरत पड़ेगी। गिटहब की मदद से आप वॉट्सऐप के साथ चैटजीपीटी को इंटीग्रेट कर सकते हैं। गूगल भी छूटा पीछेचैटजीपीटी की बातचीत करने की काबिलियत ने
Read More