सोनी सब के शो ‘बादल पे पांव है’ वकील की भूमिका में नजर आयेंगे गौरव शर्मा
मुंबई, सोनी सब के शो ‘बादल पे पांव है’ में गौरव शर्मा,वकील की भूमिका में नजर आयेंगे। गौरव शर्मा शो ‘बादल पे पांव है में वकील माहिर ढिल्लन की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।वह इस सिद्धांत पर कायम हैं कि वह किसी ऐसे व्यक्ति का बचाव नहीं करेगा जो नैतिक रूप से भ्रष्ट है। Read moreTMKOC : ‘मुझसे सार्वजनिक माफी मांगें असित मोदी’… तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘रोशन सोढ़ी’ की मांग… ये है मामला…गौरव शर्मा ने कहा,माहिर एक बहुस्तरीय किरदार है। वह अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त है।
Read More