सुरक्षाबलों और नक्सलियों में बीजापुर के जंगल में मुठभेड़, एक लाख का इनामी माओवादी गुड्डी कवासी ढेर
बीजापुर. बीजापुर में रविवार की सुबह भैरमगढ़ ब्लाक के केशकुतुल के जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने खूंखार नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष गुड्डी कवासी को मार गिराया हैं। मारे गये नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भैरमगढ़ ब्लाक के केशकुतुल व केशामुंडा के जंगल में डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरु व अन्य 15 से 20 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर शनिवार को डीआरजी की टीम अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह 5.30
Read More