लैंसेट की रिपोर्ट का दावा: भारत में कुल प्रजनन दर 2050 में घटकर 1.3 हो जाएगी
नई दिल्ली भले ही इस वक्त भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हो लेकिन इसकी आबादी बढ़ने का दर 2050 तक काफी कम हो जाएगी। मशहूर लैंसेट पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कुल प्रजनन दर या प्रति महिला जन्म दर 2050 में घटकर 1.3 हो जाएगी। गौरतलब है कि 2021 में TFR (प्रति महिला प्रजनन की दर) घटकर 1.9 रह गया था। ये दर आवश्यक जनसंख्या को स्थिर बनाए रखने के लिए जरूरी दर से कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये रिपोर्ट सही
Read More