मरना भी तो सन्डे को, का विमोचन समारोह
भिलाई छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई दुर्ग के तत्वावधान में 23 मार्च को संध्या 4 बजे आमदी विद्या निकेतन हुडको के सभागार में व्यंग्यकार छगन लाल सोनी के व्यंग्य संग्रह “मरना भी तो सन्डे को” का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के अतिथि प्रमुख वक्ता वरिष्ठ समीक्षक प्रो. जयप्रकाश होंगे ।विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ व्यंग्यकार रवि श्रीवास्तव होंगे ।वरिष्ठ व्यंग्यकार गुलवीर सिंह भाटिया,विनोद साव इस समीक्षा गोष्ठी में वक्ता होंगे ।आरम्भ में आलेख पाठ सहित आधार वक्तव्य वरिष्ठ व्यंग्यकार राजशेखर चौबे प्रस्तुत करेंगे । इस आयोजन
Read More