इंदौर के सराफा चौपाटी के व्यंजन इन्वेस्टर्स समिट में परोसे जाएंगे, रबड़ी और मालपुए बढ़ाएंगे जायका
इंदौर भोपाल में 24 व 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का जायका महकने वाला है। समिट में आने वाले मेहमानों को इंदौर के सराफा चौपाटी के रबड़ी, मालपुए, गराडू और पेटिस का स्वाद मिलेगा। इसके अलावा इस आयोजन में सैलाना के रायल हाउस की मोती के दाने की डिश व भोपाल के रायल किचन ऑफ नवाब का पनीर कोरमा भी परोसा जाएगा। समिट में आने वाले मेहमानों के प्रदेश के अलग-अलग शहरों के प्रसिद्ध व्यंजनों का स्वाद मिल सके, इसलिए
Read More