District DantewadaSports

दांतेवाड़ा से 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ… प्रदेश के 129 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन…

इम्पैक्ट डेस्क.

दंतेवाड़ा। जिले में आज से इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे एवं संघ के द्वारा मॉ दंतेश्वरी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही खिलाडि़यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने स्वयं बैडमिंटन खेल कर प्रतिभागियों में उत्साह भरा। जिला बैडमिंटन संघ दंतेवाड़ा तथा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में 21 वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता 05 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से 129 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम ने संबोधन में मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का खेल के माध्यम से अनुशासन को जीवंत बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करें। अपर कलेक्टर श्री कन्नौजे ने कहा कि खेल में अभ्यास और हुनर ही काम आता है। कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, सहायक आयुक्त डॉ आनंद सिंह, खेल अधिकारी श्री शिवनाथ बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।