टॉम क्रूज के वॉटरफ्रंट बीच हाउस से प्रेरित है थलपति का चेन्नई वाला घर
चेन्नई थलपति विजय ने कई लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है और वह सबसे सफल तमिल एक्टर्स में से एक हैं। सिनेमा में एक बेंचमार्क बनाने के लिए उनकी सराहना की गई है। अब कुछ ऐसा हाथ लगा है जिसे देखकर कोई भी कह सकता है कि विजय किसी और से नहीं बल्कि हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज से प्रेरित हैं। थलपति विजय का चेन्नई वाला घर इसका उदाहरण है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर का डिजाइन और प्लानिंग फ्लोरिडा में टॉम क्रूज के वॉटरफ्रंट बीच हाउस से
Read More