असम पुलिस ने धुबरी में ISIS का इंडिया चीफ हारिश फारुकी को दबोचा
गुवाहाटी असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. आतंकी संगठन ISIS के इंडिया चीफ हारिश फारुकी (Harish Farooqui) को पुलिस ने धुबरी से गिरफ्तार कर लिया है. हारिश फारुकी के साथ पुलिस ने उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सहयोगी का नाम रेहान बताया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आईएसआईएस के दो सदस्य बांग्लादेश की सीमा से भारत में प्रवेश कर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस को कैसे मिली सफलता? पुलिस महानिरीक्षक पार्थसारथी
Read More