अजब-गजब : सच निकली फिल्म ‘विकी डोनर’ की कहानी… स्पर्म डोनेट कर 60 बच्चों का बाप बना शख्स…
इम्पैक्ट डेस्क. कहते हैं फिल्मों की कहानियां भी इसी दुनिया की होती हैं। आयुष्मान खुराना की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ‘विकी डोनर’ तो आपने देखी ही होगी। फिल्मी कहानी की ही तरह ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स की असली कहानी सामने आई है, जो फर्जी नामों से स्पर्म डोनेट कर 60 बच्चों का पिता बन गया। इसका खुलासा तब हुआ जब नए अभिभावक गेट-टुगेदर इवेंट में एक दूसरे से मिले और उनके बच्चे दिखने में एक जैसे थे। खबर के मुताबिक, अभी उस वक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। उसने चार अलग-अलग नामों से एलजीबीटीक्यू+
Read More