क्या आप जानते हैं चार प्रकार के होते हैं नागा साधु?
प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हमेशा से ही नागा साधुओं के स्नान से होती. नागा साधु आपको हमेशा कुंभ के समय में ही दिखाई देंगे. कुंभ खत्म होते ही नागा साधु वापस लौट जाते हैं. हालांकि, ये किसी को नहीं पता कि नागा साधु आखिरकार जाते कहां हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये साधु तपस्या के लिए पहाड़ों और जगंलों में जाते हैं, जहां लोग उन्हें ढूंढ न पाएं. और वो वहां आराम से अपनी साधना कर सकें. नागा साधु चार प्रकार के होते हैं. प्रयाग में होने वाले
Read More