ठंड आते ही बढ़ी अंडे की खपत : रोज इतने लाख अंडे खा रहे छत्तीसगढ़ के लोग…
इम्पैक्ट डेस्क. ठंड के मौसम के सांथ अंडे की डिमांड बढ़ने लगती है। लोग शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए अंडे का सेवन शुरू कर देते हैं। दूसरी तरफ एक कहावत भी है, जो हन सभी बचपन से सुनते चले आ रहे हैं “संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे”। लगता है इसी बात पर छत्तीसगढ़ के लोगों ने ठान ली है और रोजाना प्रदेश में 50 लाख अंडे की खपत शुरू हो गई है। राज्य के लोग प्रतिदिन 50 लाख अंडे खा रहे हैं। अब चाहे वह
Read More