सोने की चेन खुलकर गिरने का रहता है डर तो ऐसे करें लॉक
ज्वैलरी पहनना हर महिला को पसंद होता है. लेकिन अक्सर सोने की चेन खुलकर गिरने का डर रहता है. तो आप यहां बताई ट्रिक को फॉलो करके अपनी चेन को ऐसे लॉक कर सकते हैं. सोने की चेन, मंगलसूत्र, पायल या कोई भी ज्वैलरी जो हुक की मदद से बंद किए जाते हैं, उनके खुलने का डर रहता है. खुलने के बाद चेन या नेकपीस वगैरह गिर जाते हैं और पता भी नहीं चलता. हर लड़की को कीमती ज्वैलरी सोने. चांदी, डायमंड या पर्ल नेकलेस या चेन तो पसंद आते
Read More