परीक्षा से पहले ही पेपर लीक…स्वास्थ्य विभाग में होनी थी 4 पदों पर भर्ती, 3 लाख तक की रखी गई थी डिमांड…
Impact desk. स्वास्थ्य विभाग में दलाल इतने सक्रिय हैं कि उन पर अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं. ताजा मामले में दलालों ने विभाग के चार पदों के लिए होने वाली परीक्षा के पहले ही उसके पेपर आउट कर दिए. दलालों ने एक-एक प्रकार के पद के पेपर के लिए लोगों से 41 से 60 हजार रुपये लिए. इस मामले की कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक, लोगों से पेपर की डीलिंग करने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग के बाहर के हैं. इस मामले में उन लोगों पर
Read More