कोरबा में कार में अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी, हादसे में बचे बाल-बाल बाप-बेटे
कोरबा/बिलासपुर. कोरबा जिले के हसदेव बराज दरी के समीप देर रात एक चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। जहां इस घटना के बाद हड़कप मच गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार पिता-पुत्र ने चलती कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसकी सूचना दमकल वाहन को दी गई। लेकिन उसके आने से पहले ही कार धू-धू कर जल गई। कोरबा बिलासपुर मुख्य मार्ग दर्री डेम के पास स्विफ्ट डिजायर कार दर्री से
Read More