वेस्ट इंडिया पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मानिक ताम्रकार
रायपुर नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन नई दिल्ली के आव्हान पर 18 फरवरी को भिलाई के इंडियन काफी हाउस में वेस्ट इंडिया पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन का चुनाव हुआ जिसमे अध्यक्ष मानिक ताम्रकार और महासचिव सुभांगी पंत और उपाध्यक्ष पद पर लखपति सिंदूर चुने गए चुनाव उपरांत मई या जून में रायपुर में वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप कराने का भी निर्णय लिया गया जिसमे एक लाख कैश इनाम स्ट्रांग मेन व वूमेन को दिया जाएगा साथ ही वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पावर लिफ्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एसोसिएशन के द्वारा आर्थिक
Read More