7 किलोमीटर तक शव को कंधे पर लादकर ले जाने की मजबूरी के इस दृश्य ने झकझोर दिया… दंतेवाड़ा ज़िले के नीलावाया का मामला…
इम्पैक्ट डेस्क. दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को नीलवाया ग्राम के एक ग्रामीण बंडी (52) की मौत जगदलपुर ले जाते समय हो गई। जिसकी डेडबॉडी को दंतेवाड़ा से शव वाहन में उसके गांव तक पहुंचाया जाना था। शव वाहन ने लेकिन सड़क खराब होने की वजह से समेली अरनपुर सड़क पर ही छोड़ दिया। जहां से 7 किलोमीटर का सफर खाट पर शव को लेकर ग्रामीणों ने उसके घर तक पहुंचाया। नीलवाया वही गांव है, जहां की सड़क पिछले 5 साल से अधूरी है। इसी सड़क पर कई बार फ़ोर्स माओवादियों
Read More