आकांक्षी ज़िलों की समीक्षा कार्यक्रम में पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा “मेरी धारणा बदल गई… विकास की ओर तेज़ी से अग्रसर है दंतेवाड़ा…”
संचार राज्य मंत्री श्री चौहान ने विकास कार्यों की तारीफ कीकेन्द्र की योजनाओं का धरातल पर समीक्षा में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के अथक प्रयासों की सराहना की दंतेवाड़ा, 19 अप्रैल 2022। केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने आज आकांक्षी जिला दन्तेवाड़ा में चल रहे विकास कार्यों की जी भर के सराहना की, उन्होंने इसका श्रेय यहां के कलेक्टर दीपक सोनी एवं उनकी पूरी टीम को दिया। श्री देवु ने कहा मेरी धारणा यहां आकर बदल गई है। दन्तेवाड़ा जिस तेजी से विकास की ओर अग्रसर है उससे यह लगता
Read More