काले जादू का शक: बहू ने सास पर कुल्हाड़ी से किया वार, घर हो गया खून से लथपथ; पति पहुंच गया थाने
अंबिकापुर. जादू टोना करने के शक पर बहू ने घर में सो रही सास पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बहू वहां से फरार हो गई थी। घटना रामचंद्रपुर थाने अंतर्गत गांव अनिरुद्धपुर की है। पुलिस ने मामले पर बताया कि रविवार की रात अनिरुद्धपुर निवासी 58 वर्षीय दोलावती अपने घर में सोई हुई थी। रात को अचानक से उसकी बहू संगीता कुमारी ने अपने ढाई माह के बच्चे पर जादू टोना कर देने की बात कहते हुए गुस्से में सास
Read More