25 महिलाएं हुई उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
भिलाई एसएस फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्य के लिए 25 महिलाओं को नारी शक्ति रत्न सम्मान से मुख्य अतिथि डॉ. श्रुतिका देवेंद्र यादव, अतिथि शिल्पा साहू (डी.एस.पी. भिलाई थाना), सुचित्रा सोनी (सीपी. ज्वेलर्स), नोमिन साहू (पार्षद, सेक्टर -2) और प्रशांत नीरज ठाकुर ने सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियो ने सभी महिलाओ को उनके उत्कृठ कार्य की सराहना किया और आगे बढने के लिए कुछ टिप्स भी दिए। इस अवसर आयोजक शिखा साहू, जागेश्वरी मेश्राम, सोमा साहू, झिलमिल बेनर्जी, रानू यादव, रजनी कौर, संगीता उपस्थित थी। इनका हुआ सम्मान – ज्योति पारख,
Read More