चावल से भरी ट्रक दरभा घाटी में पलटा, बाल-बाल बचे तीन सवार
जगदलपुर जगदलपुर से सुकमा के लिए चावल से भरी ट्रक दरभा घाटी में देर रात पलट गई, इस हादसे में ट्रक में चालक के साथ ही दो लेबर भी थे, जिन्हें किसी भी प्रकार से कोई भी नुकसान नही हुआ, घटना को बीते 14 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद भी अबतक ट्रक नही हटा है। बता दें कि जगदलपुर से एक ट्रक में चावल लोड करके सुकमा छोड़ने के लिए चालक 2 मजदूरों को लेकर निकला था, रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दरभा मोड़ में
Read More