मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो ने खास प्लान पेश किए, गेमर्स को डेटा के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट
नई दिल्ली मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो ने खास प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने ये प्लान गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिएपेश किया है। इन प्लान को कंपनी गेमिंग-स्पेसिफिक मोबाइल प्लान बता रही है, जिसके लिए उसने पॉपुलर मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के पब्लिशर क्राफ्टन इंडिया के साथ पार्टनरशिप किया है। जियो के लेटेस्ट लॉन्च किए दो प्लान के कीमत की बात करें, तो इनमें से एक 495 रुपये और दूसरे की कीमत 545 रुपये है। यहां हम आपको जियो के इन दोनों गेमिंग प्लान की
Read More