शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास बना रहा, पहली बार 77000 अंक के पार बंद हुआ सेंसेक्स
नई दिल्ली शेयर बाजार हर दिन नया इतिहास बना रहा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 308 अंक या 0.40% बढ़कर 77,301.14 अंक पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 77000 अंक के पार बंद हुआ है। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 77366.77 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। यह बीएसई सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई है। निफ्टी की बात करें तो 92.30 अंक बढ़कर 23,557.90 अंक पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी 23,579.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। किस शेयर का
Read More