ब्राजीली दिग्गज रोमारियो 58 साल की उम्र में करेंगे पेशेवर फुटबॉल में वापसी
ब्राजीलिया ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोमारियो फारिया ने 58 साल की उम्र में पेशेवर फुटबॉल में अपनी चौंकाने वाली वापसी की है। इससे पहले 2009 में उन्होंने शानदार करियर के बाद फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। 58 वर्षीय फारिया का करियर काफी सफल रहा है। उन्होंने 1994 में ब्राजील के साथ प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप जीता। उन्होंने डच दिग्गज पीएसवी और ला लीगा टीम बार्सिलोना के लिए भी खेला। 1994 विश्व कप में, रोमारियो ने पांच गोल किए जिससे सेलेकाओ को प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली। अपने फुटबॉल
Read More