भारत टेक्स-2025 में बाघ प्रिंट और गोंड चित्रकला का सजीव प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र
भोपाल दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 17 फरवरी, 2025 तक चल रहे भारत टेक्स-2025 में प्रदेश के बाग प्रिंट और गोंड चित्रकला का सजीव प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। धार जिले के मोहम्मद बिलाल खत्री ने बाघ प्रिंट और डिंडोरी जिले के आत्माराम श्याम ने गोंड चित्रकला की बारीकियां आगंतुकों को सिखाई। खत्री का स्टाल निफ्ट एवं अन्य फैशन व टेक्सटाइल डिजाइनिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। अमेरिका, यूरोप, मध्य तथा दक्षिण एशिया के खरीददारों एवं फैशन डिजाइनर्स ने खत्री के निर्देशन में अपने हाथों से बाग
Read More